पटियाला में इस बीच चला सकते हैं मोबाइल इंटरनेट; आइजी सहित एसएसपी व एसपी का हुआ तबादला

अन्य राज्य देश
Spread the love

पटियाला। खालिस्तान समर्थक व हिंदू संगठनों के सदस्‍यों के बीच हिंसा के बाद पटियाला में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगा दी गई है। क्षेत्र से कर्फ्यूू शनिवार सुबह हटा लिया गया। डीसी साक्षी साहनी ने पटियाला जिला में आज मोबाइल इंटरनेट सर्विस (2G, 3G ,4G ,सीडीएमए) सभी एसएमएस, सभी डोंगल के इस्तेमाल पर सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक पाबंदी लगा दी है।

इस दौरान मोबाइल फोन पर वॉयस कॉल की सुविधा मुहैया रहेगी। शहर में आज स्थिति सामान्‍य है और स्‍कूल व विभिन्‍न प्रतिष्‍ठान भी खुले हुए हैं। दूसरी ओर, पंजाब सरकार ने आइजी समेत पटियाला के कई अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। काली माता मंदिर के बाहर हिंंदू संंगठनों के सदस्‍य धरना दे रहे हैं।

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पटियाला रेंज के आइजी, वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (सीनियर एसपी) और एसपी के तबादले कर दिए हैं। उनकी जगह मुखविंदर सिंह छीना को नया आइजी, दीपक पारीक को नया एसएसपी और वजीर सिंह को पटियाला का नया एसपी बनाया गया है।