नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन सबसे बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यह संकेत दिये हैं कि कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी।
दिल्ली में एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना के 500 से ज्यादा मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 7 फीसदी के पार पहुंच गया। कोरोना के मामलों में तेजी के बाद एक बार फिर यह अंदेशा लगने लगा है कि अब दिल्ली में एक बार फिर पबांदियों का दौर शुरू होने वाला है।
कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद बुधवार को दिल्ली में DDMA की अहम बैठक होने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में पाबंदियों को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सिसोदिया का कहना है कि ‘हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। अगर यह और बढ़ता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। गिनती आ रही है, इसलिए 20 अप्रैल को विशेषज्ञों और DDMA के साथ बैठक है।