मुंबई। देव पटेल निर्देशित ‘द मंकी मैन’ की शूटिंग भारत में सिकंदर खेर और शोभिता धूलिपाला के साथ निर्धारित है। देव पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘द मंकी मैन’ साल, 2022 की सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है।
खबर यह है कि हॉलीवुड हार्टथ्रोब इस समय प्रोजेक्ट की अंतिम शूटिंग को पूरा करने के लिए मुंबई भारत में है। माना जा रहा है कि सिकंदर खेर और शोभिता धूलिपाला के साथ पैचवर्क को शूट किया जाएगा।
फिल्म की प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक ‘द मंकी मैन’ का पोस्ट-प्रोडक्शन अब पूरे जोरों पर चल रहा है। अभी कुछ छोटे हिस्से पूरे करने हैं, जिन्हें थोड़े समय में शूट कर लिया जाएगा। फिल्म को बड़े पर्दे पर पेश करने के लिए टीम बेहद उत्साहित है। उम्मीद है कि दर्शक इसे देखना उतना ही पसंद करेंगे, जितना टीम को इसे बनाने में आनंद आया है।
फिल्म के निर्माण और निर्देशन के अलावा देव पटेल फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है। नेटफ्लिक्स द्वारा अधिग्रहित की गई है।