क्रिप्टोकरेंसी पर भारत सरकार का बहुत बड़ा बयान, ‘मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को फंडिंग का है खतरा’

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार की तरफ से बहुत बड़ा बयान सामने आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यूएस में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया है।

वित्त मंत्री ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग में किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) स्प्रिंग मीट के एक सेमिनार में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार की तरफ से चिंता जाहिर की गई। वित्त मंत्री ने यहां कहा,’मुझे लगता है कि यहां मौजूद सभी देशों के लिए सबसे बड़ा खतरा मनी लॉन्ड्रिंग और करेंसी का इस्तेमाल आतंकवाद की फंडिंग में होना है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि तकनीक के जरिए नियम-कानून लागू करना ही इसका जवाब होगा। इस कानून को इतना दक्ष होना होगा कि यह तकनीक से ऊपर रहे, और यह संभव नहीं है। अगर कोई भी देश सोचता है कि वो इसे हैंडल कर सकता है. इसपर सबको साथ आना होगा.’

वित्तमंत्री सीतारमण सोमवार को यूएस के आधिकारिक दौरे पर गई हैं, वहां उन्हें वर्ल्ड बैंक, G20 वित्तमंत्रियों की मीटिंग और सेंट्रल बैंक गवर्नर मीटिंग में हिस्सा लेना है।