रांची। पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आग्रह किया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है।
पूर्व सीएम ने लिखा है कि राज्य में अत्यंत गर्मी पड़ रही है। लू भी चलने लगी है। गर्मी और लू के कारण बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं। इस परिस्थिति में यह उचित होगा कि विद्यालय का समय सुबह 6 बजे से प्रारंभ किया जाए और 10 बजे तक चलाया जाए। बाकी की कक्षाएं ऑनलाइन के माध्यम से चलाने की व्यवस्था की जाए, ताकि बच्चे सुरक्षित रहते हुए शिक्षा ग्रहण कर सके।
दास ने लिखा है कि झारखंड के विद्यालयों के खुलने और बंद होने के समय को इस के प्रकार निर्धारित की जाए कि विद्यार्थी शिक्षा भी ग्रहण कर सके और स्वस्थ भी रहें। कृपया इस पर शीघ्र निर्णय लेने की यथोचित कार्रवाई की जाए।