मशहूर गीतकार प्रफुल्ल का हार्ट अटैक से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। गीतकार, संगीत निर्देशक और गायक प्रफुल्ल कर का रविवार की रात निधन हो गया। 83 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हार्ट अटैक से मौत हो गई। उड़िया म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रफुल्ल कर जाना-माना नाम थे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘श्री प्रफुल्ल कर जी के निधन से मैं दुखी हूं। उन्हें उड़िया संस्कृति और संगीत में उनके अग्रणी योगदान के लिए याद किया जाएगा। उन्हें अलग-अलग किरदारों में फिट होने का आशीर्वाद मिला हुआ था और उनकी रचनात्मकता उनके कार्यों में साफ दिखाई देती थी। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी संवेदना।

ओम शांति।’ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उनके निधन पर शोक जताया और ट्वीट किया है। कला के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है। साल 2004 में उन्हें जयदेव पुरस्कार और 2015 में उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। प्रफुल्ल कर ने 70 उड़िया और 4 बांग्ला फिल्मों में गाने गाए थे। बता दें, प्रफुल्ल कर के परिवार में उनकी पत्नी मनोरमा और तीन बच्चे हैं।