जम्मू के सुंजवां इलाके में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का एक जवान शहीद और चार जख्मी

देश
Spread the love

कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के सुंजवां इलाके में आज सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया। गोलीबारी में 4 जवान घायल हुए हैं। एनकाउंटर अभी जारी है। आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

कल कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर युसूफ कांतरू सहित तीन आतंकी मारे गए थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांतरू घाटी में सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाला आतंकवादी था। वह सुरक्षाबल के कई कर्मियों और आम नागरिकों की हत्या में लिप्त था और कश्मीर के शीर्ष 10 वांछित आतंकियों में से था।