बधाई हो, आपने 25 लाख की लॉटरी जीती है।
लोगों को इस तरह के फोन कॉल, ई-मेल और मैसेज पर भेजे जा रहे हैं।
इसमें दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता ने 25,00,000 की लॉटरी जीती है।
इसमें यह भी दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार यह संबद्ध है।
PIB Fact Check में यह दावा फर्जी पाया गया है।
ऐसे लॉटरी स्कैम से सावधान रहें।
इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करें।
भारत सरकार का इस तरह की लॉटरी से कोई संबंध नहीं है।
