
रांची। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2022 के आगमन की प्रतीक्षा में सीएमपीडीआई ने मुख्यालय और क्षेत्रीय संस्थानों में कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) सत्रों का आयोजन किया। इस मौके पर संस्थान के स्वर्णरेखा हॉल में योग मुद्राओं का प्रदर्शन कर योग्य उत्सव मनाया गया।
सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने योग उत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर कुमार ने संस्थान के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के साथ सीएमपीडीआई (मुख्यालय) में आयोजित सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) सत्र में विभिन्न योग आसनों/मुद्राओं का भी प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के संचालन प्रमुख व योग शिक्षक/प्रशिक्षक सुमित कुमार ने भाग लेने वाले सदस्यों को विभिन्न योग आसनों को करने का प्रदर्शन और प्रशिक्षण दिया। इससे होने वाले लाभ व फायदे के बारे में बताया।
इसके बाद कोयला मंत्रालय से प्रसारित कॉमन योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) सत्र में वर्चुअल रूप से सीएमपीडीआई के कर्मियों ने हिस्सा लिया व साक्षी बने।