सीमा सुरक्षा बल मोटर साईकिल दल कल दिखाएगा हैरतअंगेज करतब

झारखंड
Spread the love

  • आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत होगी विशेष प्रस्तुति

रांची। भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारां वर्ष 2022 के लिए निर्धारित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अनुसार सीमा सुरक्षा बल अकादमी (टेकनपुर) की विश्वविख्यात जांबाज मोटर साईकिल सवार टीम देश के विभिन्न शहरों में अपने हैरतअंगेज करनामों का प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल की शाम 4 बजे, नई पुलिस लाईन, प्ले ग्राउंड, कांके रोड, मुख्यमंत्री आवास के सामने, रांची में टीम हैरतअंगेज करतब दिखएगी। कार्यक्रम में रांची शहर के आम जन और झारखंड प्रशासन के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम के दौरान जांबाज टीम द्वारा इनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल पर पोल राईडिंग, फलैग मार्च, एरो पोजीशन, लैग गार्ड, लैदर विद जम्प, राफेल, बैक राईडिंग पोल, लेयिंग ऑन सीट राईडिंग, महाशक्तिमान, नैक राईडिंग, शीर्ष आसन, चेस्ट जम्प, लैडर ट्रीपल, फिस राईडिंग, 5 मैन बैलेस, पोल इक्सरसाईज, सीटिंग ऑन पोल, रोप राईडिंग, सेल्फी पोजीशन, म्यूजिकल राइड, चेस्ट जंप, फायर जंप, टयूबलाइट जंप आदि करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल मेरू की ब्रास बैंड एवं जॉज बैंड की विशेष परफॉरमेंस भी आयोजित की जाएंगी। सीमा सुरक्षा बल में प्रसिद्ध खुखरी डांस भी दर्शकों के समक्ष दिखाया जाएगा।

विदित हो कि सीमा सुरक्षा बल की मोटर साईकिल टीम जांबाज अपनी स्थापना वर्ष सन् 1990 से ही दर्शकों के कौतूहल का विशेष केन्द्र बनी हुई है। इस टीम के बेहद संतुलित और उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध होता है कि सीमा के सजग प्रहरी ना सिर्फ सीमाओं की रक्षा में ही पूरे मनोयोग और मुस्तैदी से तत्पर है, अपितु संतुलन और लचीलेपन के नायाब प्रदर्शन में भी माहिर है। इन विशेषताओं के कारण प्रत्येक वर्ष यह टीम गणतंत्र दिवस पर हमेशा राजपथ पर अपनी विशेष प्रस्तुतियां देती है।

इसके जान हथेली पर लिये फिरने वाले एवं अपने हैरत अंगेज कारनामों ने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबा देने को मजबूर कर देती है। अपनी प्रतिभा के दम पर दर्शकों के दिलों में रच-बस जाने वाले इन जांबाजों को टेकनपुर, ग्वालियर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी के केन्द्रीय यान्त्रिक परिवहन विद्यालय सीएसएमटी में प्रशिक्षण दिया जाता है।

बता दें कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर सन 2018 में इन जांबाजों ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डस में दर्ज कराया था। इस टीम के प्रदर्शन को देखकर अमरीकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा भी अपने को रोक नहीं पाए। जांबाज मोटर साईकिल टीम की बहादुरी के जज्बे की भरपूर प्रशंसा की थी।