कर्नाटक। घटना कर्नाटक के शिवमोगा जिला स्थित भद्रावती की है, जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मीट दुकानदार की पिटाई कर दी।
पुलिस के मुताबिक, बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता होसमाने इलाके में ‘हलाल’ मीट के खिलाफ प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीट विक्रेता तौसिफ को धमकी दी। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने उसे ‘गैर-हलाल’ मांस बेचने के लिए कहा। तौसिफ के मुताबिक, उसने उनसे कहा कि ऐसा मांस तैयार नहीं है और वह इसकी व्यवस्था करेगा। इससे नाराज कार्यकर्ताओं उसकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पांच राइट विंग कार्यकर्ताओं से पूछताछ की है। इससे एक दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि वह ‘हलाल’ मीट के खिलाफ उठाई जा रही आपत्तियों पर गौर करेंगे।