उत्तर प्रदेश। सीतापुर जेल में बंद सपा विधायक आजम खान ने अखिलेश यादव के निर्देश पर उनसे जेल में मिलने आए प्रतिनिधिमंडल को बीमारी की बात कहते हुए मुलाकात करने से इनकार कर दिया। 3 दिन पहले शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी और 20 अप्रैल को रालोद नेता जयंत चौधरी ने रामपुर पहुंचकर आजम खान के परिवार से मुलाकात की थी।
इतना ही नहीं आजाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी रामपुर में अब्दुल्लाह आजम से मुलाकात की थी लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रतिनिधि मंडल से आजम खान ने मुलाकात नहीं की। आजम खान और उनका परिवार सपा प्रमुख अखिलेश यादव से इसलिए नाराज बताया जा रहा है क्योंकि संघर्ष के दिनों में समाजवादी पार्टी ने अपने फाउंडर मेंबर आजम खान के लिए कोई आंदोलन नहीं किया और बुरे वक्त में उन्हें अकेला छोड़ दिया।