नई दिल्ली। आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। खाना बनाना महंगा हो गया है। कंपनी ने गैस की कीमत बढ़ा दी है। नई कीमत 14 अप्रैल से लागू हो गया है। बीते एक पखवाड़ा में कीमत में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इनपुट गैस की लागत में आंशिक रूप से बढ़ोतरी को कवर करने के लिए घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत में 14 अप्रैल से 4.25 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि की गई है।
कंपनी के मुताबिक दिल्ली में गैस की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम होगी।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कीमत 45.96 रुपये प्रति एससीएम होगी।
करनाल और रेवाड़ी में कीमत 44.67 रुपये प्रति एससीएम होगी।
ये है नया रेट
