अमेरिका : न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में दो सिखों पर हमला, एक शख्स गिरफ्तार

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। अमेरिका में न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स से दो सिखों पर हमले की खबर आ रही है। इस बारे में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया है। दूतावास के मुताबिक, न्यूयॉर्क के रिचमंड हिल्स में दो सिखों पर हमला हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। पीड़ितों को हर तरह की मदद दी जाएगी।

न्यूयॉर्क में स्टेट असेंबली की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस में चुनी गईं पहली पंजाबी अमेरिकी होने के नाते मैं ये बात साफ कहना चाहूंगी कि न्यूयॉर्क में सिख अमेरिकी समुदाय के खिलाफ नफरत भरी हिंसा बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी।