नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हत्याकांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर तलवार लटक गई है। आशीष पर किसान आंदोलन के दौरान लोगों पर कार चढ़ाने का आरोप है। उसकी बेल कैंसिल करने को दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को सुनवाई का फैसला लिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा की बेल कैंसिल न किए जाने पर यूपी सरकार को खरी-खोटी भी सुनाई। चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने यूपी सरकार के वकील से कहा, ‘लखीमपुर केस की जांच कर रहे जज ने बेल को कैंसिल करने की सिफारिश की थी।
इसके बाद भी ऐसा क्यों नहीं किया गया।’ इस पर यूपी सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।