रांची। झारखंड-बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है कि इन राज्यों में भी बुलेंट ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों हाई लेवल मीटिंग की। बताया जा रहा है कि वाराणसी और हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने का सर्वे का काम लगभग पूरा हो चुका है।
हावड़ा-वाराणसी कॉरिडोर पर जब बुलेट ट्रेन चलेगी, तो यह झारखंड से होकर गुजरेगी। हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने के काम में भी तेजी आ गई है। वाराणसी-हावड़ा के बीच जो हाई स्पीड रेल चलेगी, उसकी स्पीड करीब 260 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।
बुलेट ट्रेन शुरू होने पर हावड़ा से वाराणसी का सफर सिर्फ पांच घंटे का रह जाएगा। यह ट्रेन झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते हावड़ा तक जाएगी। इतना ही नहीं, यह ट्रेन बिहार के सासाराम और गया से भी गुजरेगी। इस तरह वाराणसी-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन झारखंड और बिहार से भी गुजरेगी।
बिहार के गया में भगवान बुद्ध और विष्णु की नगरी है, इसलिए इस प्रोजेक्ट को गया के रास्ते बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गया रेलवे स्टेशन को वल्र्ड क्लास स्टेशन बनाने की योजना है।