छत्तीसगढ़। ये तो लापरवाही की हद है। यकीन नहीं है तो ये वीडियो देखें। इसे देखने के बाद यकीन हो जाएगा। गुस्सा भी आएगा। हालांकि इससे सबक लेने की जरूरत है। इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
ये वीडियो छत्तीसगढ़ के आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया है। उन्होंने लिखा है, बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे ये चालक मूर्ख,
सुरक्षा की परवाह नहीं, लापरवाही बनी नासूर.
‘बड़े’ अपनी बेवकूफियां मासूम बच्चों को ना सिखाएं। आप पुलिस को कुछ पल चकमा दे लेंगे, यमदूत को नहीं।
इन जनाब की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई हो…