मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला को डर था कि उसके ख़ुदकुशी करने के बाद सुसाइड नोट ससुराल वाले न छुपा लें, इसलिए उसने अपने अंडरगार्मेंट्स में सुसाइड नोट छुपा दिया था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डॉक्टर को पोस्टमॉर्टम के वक्त उसके अंडरगारमेंट में चार पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसके बाद डॉक्टर ने सुसाइड नोट पुलिस को सौंप दिया। मृतका ने सुसाइड नोट में अपने पति राहुल, सास और ननदों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
खबर के मुताबिक, इंदौर के गुरुशंकर में एक विवाहिता ने ख़ुदकुशी कर ली। उसकी शादी बीते साल अप्रैल में हुई थी। उसका पति राहुल नगर निगम में ड्राइवर है। ख़ुदकुशी के वक्त ड्यूटी पर गया हुआ था। ख़ुदकुशी के बाद सबसे पहले उसे सास ने ही फंदे से लटकते हुए देखा। जब पुलिस ने इस बारे में सास और पति से पूछताछ की तो कोई परेशानी सामने नहीं आई। लेकिन पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टरों ने सुसाइड नोट की बात कही तो डॉक्टरों ने पुलिस को पुलिस को सूचना दी।
महिला ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी सास, ननद और पति के झगड़े और तानों का जिक्र किया। उसने लिखा कि उसकी मौत बेकार नहीं जानी चाहिए। पति, सास और ननद को इसकी सजा मिलनी चाहिए। सुसाइड नोट सामने आने के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है।