लोहरदगा की सृष्टि विश्वकर्मा ने आर्चरी चैंपियनशिप में जीता रजत और कास्‍य पदक

खेल
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले की सृष्टि विश्वकर्मा ने नेशनल फील्ड इंडोर आर्चरी चैंपियनशिप के सीनियर कंपाउंड में रजत और कास्‍य पदक जीता। वह जिले के न्यू रोड निवासी दिलीप विश्वकर्मा की पुत्री है। फील्ड आर्चरी एसोसिएश ऑफ इंडिया के तत्‍वाधान में चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र के महड में 24 से 27 मार्च तक किया गया था।

बचपन से खेलकूद में रुचि रखने वाली सृष्टि ने पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है। वह पढ़ाई में भी मेधावी है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता उषा विश्वकर्मा, पिता दिलीप विश्वकर्मा, बड़ी बहन दृष्टि विश्वकर्मा और अपने गुरु नरेश लगुरी को दी है।

सृष्टि की इस उपलब्धि पर सांसद सुदर्शन भगत, बृज बिहारी प्रसाद, ओमप्रकाश सिंह, मनीर उरांव, श्रीचंद प्रजापति, राजकिशोर महतो, इमरजेंसी केयर, जय श्री राम समिति, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, केंद्रीय महावीर मंडल आदि शहर के गणमान्य लोग एवं अनेक संस्थाओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जीवन में कुछ कर गुजरने की चाह रखने वाली सृष्टि भविष्य में ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है।