रूस। रूस की समाचार एजेंसी स्पूतनिक ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के हवाले से यह खबर दी है. खबर के मुताबिक रूसी लावरोव ने कहा है कि अगर यूक्रेन ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया, तो उनके देश को “वास्तविक खतरे” का सामना करना पड़ेगा.
स्पूतनिक की खबर के मुताबिक लावरोव ने बुधवार को कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा. पिछले हफ्ते यूक्रेन के खिलाफ एक विशेष सैन्य अभियान शुरू करने के बाद अब रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने कहा है कि अगर कीव ने परमाणु हथियार हासिल कर लिया तो उनके देश को “वास्तविक खतरे” का सामना करना पड़ेगा.
इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी परमाणु निवारण फोर्स (Nuclear Deterrence Force) को चौबीसों अलर्ट मोड में रहने का आदेश दे चुके हैं. यूक्रेन पर हमले से पहले भी अपने भाषण में पुतिन ने धमकी दी थी कि यदि रूस और यूक्रेन के मसले में किसी देश ने दखलंदाजी का प्रयास किया तो उसे इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी, जिसका अंदाजा भी नहीं होगा.