पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ी, जानें झारखंड सहित अन्‍य राज्‍यों के दाम

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्‍ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि जारी है। गुरुवार को भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 31 मार्च की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई।

झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 105.04 रुपये (82 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 98.26 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 101.81 रुपए प्रति लीटर और 93.07 रुपए प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 116.72 रुपए और 100.94 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) है।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 107.45 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.52 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) है।

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए (83 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.22 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है।