रांची। 15 लाख के इनामी कुख्यात टीपीसी के फरार उग्रवादी आक्रमण गंझु पर पुलिसिया दबिश तेज हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए चतरा पुलिस हर तरह का उपाय कर रही है। कुंदा और लावालौंग थाना पुलिस ने शनिवार को लावालौंग प्रखंड के मुख्य चौक स्थित फरार नक्सली के घर डुगडुगी बजाकर उसे सरेंडर करने की चेतावनी दी है।
साथ ही पोस्टर चिपका कर आत्मसमर्पण करने के लिए पुलिस ने कहा है। थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि अगर वह सरेंडर नही करता है, तो उसकी चल-अचल सम्पति जब्त की जाएगी। पुलिस ने उसे अविलंब सरेंडर करने की नसीहत दी है। साथ ही कहा है कि अगर सरेंडर नही करता है, तो घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
आगे चेतावनी देते हुए कहा है कि अविलंब चतरा पुलिस अधीक्षक के समक्ष सरेंडर कर वह सरकार से जारी लाभ ले सकता है। यह कारवाई कुंदा कांड संख्या 40/17के आलोक में की गई है।आक्रमण गंझू के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।