नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि जारी है। शनिवार को भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 26 मार्च की सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई।
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 98.61 रुपये प्रति लीटर और 89.87 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) है।
इसी तरह आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर 113.35 रुपये और 97.55 रुपये (क्रमशः 84 पैसे और 85 पैसे की वृद्धि) है।
झारखंड की राजधानी रांची में पेट्रोल 101.77 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 94.91 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। पहले 7 पैसे कीमत घटने की बात कही गई थी। अचानक आधी रात 11.23 बजे कीमत में बढ़ोतरी की खबर दी गई।