पाक में इमरान राज अब खत्म! इस्तीफा देंगे या होगा तख्तापलट? आर्मी चीफ ने तय कर दी ये डेट

दुनिया
Spread the love

पाकिस्तान। पाकिस्तान में अब इमरान खान कभी भी पीएम पद से हट सकते हैं। उनके सामने अब दो ही विकल्प हैं या तो वे इस्तीफा दें या फिर तख्तापलट हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने उन्हें पद छोड़ने के लिए कह दिया है।

पाकिस्तान में अगर आर्मी चीफ आपके खिलाफ हो जाएं तो फिर सरकार चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमिक हो जाता है, यह हमेशा का इतिहास रहा है। ऐसे में यह मानकर चला जा रहा है कि अब इमरान के दिन लद गए हैं। उनकी विदाई अब तय है। सोमवार को इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव को लेकर नैशनल असेंबली के अध्‍यक्ष के पास विपक्ष जाएगा।

नैशनल असेंबली के अध्‍यक्ष अगर इस प्रस्‍ताव को स्‍वीकार कर लेते हैं तो मतदान 28 मार्च होगा। खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाक सेना प्रमुख ने इमरान को साफ संकेत दे दिया है कि अब वे अपनी तैयारी कर लें। इमरान के लिए बेहतर विकल्प यही दिया जा रहा है कि वे खुद इस्तीफा दे दें।

कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना इस बात से भड़की हुई है कि इमरान खान ने यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ को अनायास ही निशाना बनाया है। ऐसे में सेना अब अपने लाडले रहे इमरान को दूसरा मौका नहीं देना चाहती।