नई दिल्ली। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की तरफ से दो दिन के भारत बंद का ऐलान किया गया है। ऐसे में 28 और 29 मार्च को बैंक की सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकारी बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून अधिनियम 2021 को लेकर वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ह़ड़ताल देखते हुए स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को इन दो दिनों के लिए पहले ही सचेत कर दिया है और कहा है कि दो दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। ऑल इंडिया बैंक एंप्लायीज एसोसिएशन ने इस हड़ताल का समर्थन किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि लगभग सभी बैंक इन दो दिनों में बंद रहेंगे।
कर्मचारी संगठनों का कहना है कि वे केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी, किसान विरोधी, जनता विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ ये हड़ताल कर रहे हैं। बैंक यूनियन सरकारी बैंकों के निजीकरण को लेकर अपना विरोध जताएंगी। बता दें कि सरकार ने 2021 के बजट में दो और सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन की घोषणा की थी।