लोहरदगा। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमिर हासमी द्वारा जिला इकाई का गठन किया गया।
असलम अंसारी को जिला अध्यक्ष बनाया गया। विनय उरांव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
जिला उपाध्यक्ष – संदीप उरांव
आफताब अंसारी
दुर्गा उरांव
जिला महासचिव – मन्नऊवर आलम
धीरज उरांव
हरी भगत
जिला सचिव – तूफान उरांव
आसिफ अंसारी
बसंत उरांव
अबु तलहा
जिला अध्यक्ष असलम अंसारी ने राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमिर हासमी के प्रति आभार किया। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई जिला इकाई के गठन से कांग्रेस पार्टी एवं एनएसयूआई छात्रों के हित के लिए कार्य करेगी। एनएसयूआई एवं कांग्रेस पार्टी को हम सभी मिल कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।