गावां और तीसरी के जंगलों में लगी आग, वन्यजीवों पर संकट

झारखंड
Spread the love

शुभम कुमार

गावां (गिरिडीह)। गावां और तीसरी के जंगलों में आग धधक रही है। आग पूरे जंगल में फैल गई है। इससे वन्यजीवों की मौत हो रही है। पेड़ पौधे भी जलकर राख हो रहे हैं l प्रदूषण का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। आग के भयावह रूप लेने की आशंका भी है। भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रशासन और वन विभाग से इसपर अ‍विलंब संज्ञान लेने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक गावां तीसरी से होकर गिरीडीह जाने वाली सड़क में पूरा धुआं उठ रहा है। सांस लेना भी दूभर हो गया है। पेट्रोल वाहनों में भी आग पकड़ने की आशंका जताई जा रही है l बताया जा रहा है कि महुआ चुनने के लि‍ए लोग जंगल में आग लगा देते हैं। ऐसा हर वर्ष होता है। हालांकि वन विभाग के पदाधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं l कई प्रखंडों के जंगलों में भी अंधाधुंध आग लगी हुई है l

तीसरी, गावां और देवरी में पूरा जंगल में धुआं-धुआं दिखाई दे रहा है। आग की वजह से जीव-जंतु जंगल छोड़कर गांव की ओर भाग रहे हैं l विधायक ने कहा कि प्रशासन और वन विभाग इस पर अविलंब संज्ञान ले। कोई ठोस एवं कठोर कदम उठाए तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। तभी वन्यजीवों की सुरक्षा की जा सकती है। पर्यावरण को बचाया जा सकता है।