नई दिल्ली। इन दिनों ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म काफी चर्चा में है। इस फिल्म से प्रभावित होकर अब एक स्कूल का नाम भी बदल दिया गया है। उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल का नाम बदलकर कश्मीरी पंडित नेता टीका लाल टपलू के नाम पर रखा गया है, जिनकी 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने रोहिणी के सेक्टर -7 में स्थित ‘एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बी’ का नाम बदलकर ‘शहीद टीका लाल टपलू’ कर दिया गया है। वह एक गुमनाम नायक थे।
यह दिवंगत नेता को हमारी ओर से एक श्रद्धांजलि है। टपलू की 1989 में श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का उल्लेख फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी किया गया है। स्कूल का नाम उनके नाम पर रखने की प्रेरणा इसी फिल्म से मिली है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के पलायन और उसके बाद भारी हिंसा हुई। इसके बाद 1996 में मतदान हुआ। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने हेरफेर किया।