योगेश कुमार पांडेय
जमुआ (गिरिडीह)। गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड के आम बगान में प्रशिक्षित सहायक अध्यापक प्रगतिशील मोर्चा के प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर बैठक रविवार को हुई। इसकी अध्यक्षता चुनाव प्रभारी रामलखन यादव ने की। संचालन जिला महासचिव नारायण दास ने किया।
अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार निर्विरोध चुने गये। सचिव पद के लिए दो प्रत्याशी पुनीचंद मंडल एवं मुकेश कुमार वर्मा मैदान में थे। वोटिंग में मुकेश कुमार वर्मा को 89 मत प्राप्त हुए। पुनीचंद मंडल को 80 मत प्राप्त हुए। इस तरह 9 मतों के अन्तर से मुकेश कुमार वर्मा ने जीत हासिल की। मौके पर मौजूद मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुखदेव हाजरा ने नवनिर्वाचित पदधारियों को बधाई दी।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजदेव हाजरा, चुनाव प्रभारी राम लखन यादव, चुनाव पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, जिला कोषाध्यक्ष बक्शी रमेश, जिला उपसचिव मनोज कुमार शर्मा, जिला महासचिव नारायण दास, सुरेश हाजरा बैजनाथ मंडल, भागीरथ वर्मा, शिवशंकर यादव, विजय शंकर, विजय राय, रामानन्द सिंह, विष्णुनारायण वर्मा, बाबुजान अंसारी, राजेश कुमार, सहदेव हाजरा, पुनीचंद मंडल, मुकेश कुमार वर्मा, नीलिमा वर्मा, टेकलाल साव, विनिता कुमारी, सुनीता देवी सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।