कंपनी पर स्‍थानीय लोगों को काम नहीं देने का आरोप, सांसद और विधायक से गुहार

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीनगर सोन नदी से पाइप के माध्यम से पूरे पलामू प्रमंडल की खेत तक पानी पहुंचा है। इस योजना का काम धीमी गति से चल रहा है। एलएनटी कम्पनी योजना का कार्यान्‍वयन कर रही है। आरोप है कि कंपनी स्थानीय मजदूरों को काम नहीं दे रही है। इस शिकायत पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे वहां पहुंचे।

दुबे के मुताबिक उन्‍होंने कम्पनी के इंचार्ज से संपर्क कर बात करनी चाही, किन्तु कंपनी इंचार्ज किसी भी स्थानीय से बात नहीं करना चाहता है। ना ही स्थानीय मजदूरों को काम देना चाहता है।

दुबे ने झारखंड सरकार से मांग की है कि काम की गति तेज कराई जाए। स्थानीय मजदूरों को काम दिलाया जाए। कंपनी द्वारा मजदूरों को कम मजदूरी देकर शोषण किया जा रहा है। कांडी प्रखंड के मजदूर काम की तलाश में पलायन कर रहे हैं।

दुबे ने क्षेत्रीय सांसद व विधायक से भी आग्रह किया है कि एलएनटी कम्पनी से स्थानीय मजदूरों को काम दिलवाया जाए, नहीं तो बाध्य होकर यहां के किसान मजदूर के साथ आंदोलन करेंगे। कंपनी को काम भी नहीं करने देंगे। कंपनी केंद्र सरकार की इस योजना को समय पर पूरा करना नहीं चाहती है, जिससे किसानों में उदासीनता है। मौके पर कांडी मुखिया विनोद प्रसाद भी उपस्थित थे।