रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल के तत्वावधान में आयोजित रांची चैंपियंस लीग सीजन-3 का विजेता चैंबर ऑफ कॉमर्स बना। उसने फाइनल मुकाबले में बिहारी युवक संघ को 60 रन से हराया। इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था। क्वार्टर फाइनल के विजेता चैंबर ऑफ कॉमर्स, सिख यूथ, बिहारी युवक संघ और डॉक्स थे।
सेमीफाइनल में चैंबर ऑफ कॉमर्स ने डॉक्स और बिहारी युवक संघ ने सिख यूथ को हराया। तीसरे स्थान पर सिख यूथ रहे। यूट्यूब में सभी मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिला। इसका आनंद शहर के 1,08,000 से अधिक दर्शक ने उठाया।
अध्य्क्ष सौरभ साह ने कहा कि आने वाले दिनों में और नई टीम आगे तक आएगी। पांच दिनों तक चलने वाले इस लीग में पहली बार क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। इसका संचालन पीयूष केडिया, सौरभ जालान, अश्विनी माहेश्वरी, मनदीप सिंह, अनिमेष निखिल और अक्षत अग्रवाल ने किया।
सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच
सेमीफाइनल 1 : संजीव कुमार (चैंबर ऑफ कॉमर्स)
सेमीफाइनल 2 : उत्तम कुमार (बिहारी युवक संघ)
फाइनल : आदित्य
मैन ऑफ दी सीरीज : तरण वर्मा (डॉक्स)
बेस्ट बैट्समैन : तरणप्रीत सिंह कोहली ( सिख यूथ)
बेस्ट बॉलर : तरण वर्मा (डॉक्स)