कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट : CSK टीम 7 विकेट से विजयी

खेल
Spread the love

रांची। सीएमपीडीआई रिकरेक्शन क्लब द्वारा कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 26 और 27 मार्च, 22 को सीएमपीडीआई खेल मैदान में आयोजित किया गया। खेल 10-10 ओवर का था। इसका फाइनल टीम CSK एवं ब्लू स्काई बीच खेला गया। इसमें CSK टीम 7 विकेट से विजयी रही। टीम ने अपने लक्ष्य 91 रन 7 ओवर 1 बाल में हासिल किया।

पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 194 रन CSK टीम से गणेश मिस्त्री द्वारा बनाया गया। उन्‍हें बेस्ट बेस्टमेन और मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए अमन कुमार सिंह को मैन ऑफ सीरीज का अवार्ड दिया गया। उन्‍होंने 132 रन बनाएं और 5 विकेट लिए। बेस्ट बॉलर बालचंद और बेस्ट कैच शशि मांझी और उभरता हुआ खिलाड़ी के तौर पर नेहील गणेश डागोर को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, महाप्रबंधक कार्मिक श्रीमती सुनीता मेहता, मुख्य प्रबंधक रास बिहारी, यूनियन प्रतिनिधि अशोक यादव, आरपी सिंह थे। रीक्रिएशन क्लब सेक्रेटरी शंकर राम, बसंत, प्रवीण, मुन्ना दत्ता, नवीन यादव, पप्पू सिंह, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री सुनेम आइन्द, दिनेश, अमर कुमार, सरफराज अहमद, एमएम सिद्दीकी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।