30 जून से शुरू होगी दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा, भक्तों को मिली बड़ी सौगात

देश
Spread the love

कश्मीर। दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा अब इस साल से शुरू हो जाएगी। यह यात्रा इस साल 30 जून से शुरू होगी। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका एलान कर दिया है।

43 दिन की इस पवित्र यात्रा के दौरान हर तरह के कोविड प्रॉटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। यह यात्रा रक्षाबंधन के दिन खत्म होगी। पारंपरिक रूप से इस यात्रा का अंतिम पड़ाव रक्षाबंधन ही माना जाता है।

बता दिया जाए कि श्रद्धालु लंबे समय से इस यात्रा को शुरू करने की मांग करते रहे हैं। पर, कोरोना के कारण पिछले दो साल से इसकी इजाजत नहीं दी गई थी।