उत्तर प्रदेश। सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से विधायक रहें या आजमगढ़ के सांसद, इसे लेकर दुविधा में पड़ गए हैं। शनिवार को सैफई में अखिलेश यादव ने मैनपुरी के पार्टी नेताओं के साथ बैठक के लिए पहुंचे थे। यहां कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश ने कहा कि वह विधायक रहेंगे या सांसद इसका फैसला अगले कुछ दिनों में करेंगे।
हालांकि मैनपुरी के नेताओं ने अखिलेश से कहा कि वह करहल सीट से इस्तीफा न दें। इस पर अखिलेश ने कहा कि वे आजमगढ़ से सांसद रहेंगे या फिर करहल से विधायक बने रहेंगे इसका फैसला पार्टी की बैठक में लिया जाएगा।
26 मार्च को सभी विधायकों की बैठक लखनऊ में बुलाई गई है। हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते संभावना इस बात की ज्यादा है कि अखिलेश आजमगढ़ से सांसद बने रहेंगे।