इस वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर

खेल देश
Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण 16 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु होने जा रही टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, ग्रेड-1 की चोट से परेशान सुंदर को पूरी तरह फिट होने में चार हफ्तों का समय लग जाएगा। सुंदर की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। सुंदर NCA में लगभग तीन हफ्ते तक रह सकते हैं। वे मार्च के मध्य तक मैदान में वापसी कर लेंगे। बता दें, हाल ही में हुई नीलामी में सुंदर को 8.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत के साथ हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा है।

टी-20 सीरीज के लिए अब ऐसी है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, कुलदीप यादव और हर्षल पटेल।