पीएम आवास के नाम पर 3 हजार रुपये घूस लेते स्‍वयंसेवक गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

चतरा। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत सिमरिया में कार्रवाई की। पीएम आवास के नाम पर 3,000 रुपये रिश्वत लेते स्वयंसेवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

स्वयंसेवक केदार साव सबानो पंचायत में नियुक्त है। पीएम आवास के क्रियान्वयन के नाम पर गांव के शंकर चौधरी से तीन हजार रुपए घूस ले रहा था। एसीबी की टीम स्वयंसेवक को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है।

जानकारी के मुताबिक गांव के शंकर चौधरी को पीएम आवास आवंटित किया गया है। आवास के क्रियान्वयन के लिए स्वयंसेवक ने शंकर से सात हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। वह घूस नहीं देना चाहते था। उसने इस मामले में एसीबी में शिकायत की थी।

एसीबी की ओर से शिकायत का सत्‍यापन कराने के बाद स्‍वयंसेवक को पकड़ने की रणनीति बनाई गई। लाभुक ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में तीन हजार रुपए देने के लिए उसे जैन पेट्रोल पंप के पास बुलाया। पेट्रोल पंप के पास पहले से तैनात एसीबी की टीम ने स्वयंसेवक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोच लिया।