अमेरिका की महावाणिज्य दूत ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

झारखंड
Spread the love

रांची। संयुक्त राज्य अमेरिका की महावाणिज्य दूत सुश्री मेलिंडा पावेक ने सीएमपीडीआई का दौरा 15 फरवरी को किया। सीएमपीडीआईएल/सीआईएल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के बारे में संक्षिप्त चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने की।

सीएमपीडीआई प्रोफाइल के साथ भारत में सीबीएम विकास को बढ़ावा देने और कोयला क्षेत्र में सहयोग के अन्य संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के लिए यूएसईपीए समर्थित सीबीएम क्लीयरिंग हाउस सहित अमेरिकी सहयोग से चल रही विभिन्न गतिविधियों पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गई। कोल इंडिया लिमिटेड के विविधीकरण के लिए भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया।

सुश्री मेलिंडा पावेक ने कोयला खनन परियोजनाओं के विभिन्न गैर-वित्तीय लक्ष्यों जैसे आरएंडआर परियोजनाओं, माइन क्लोजर प्लानिंग, कोयला खनन में पर्यावरण हितैषी प्रथाओं आदि की जानकारी चाही, जिसका उत्तर सीएमपीडीआई द्वारा दिया गया। उन्होंने सीएमपीडीआईएल/सीआईएल को यूएसए के संभावित विकासकर्ताओं के सहयोग से कोयला खनन, सीएमएम/सीबीएम और अन्य संबंधित क्षेत्रों के विकास के लिए अपनी कार्यालय से सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) आरएन झा, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एके राणा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी/ईएस) एसके गोमास्ता एवं महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।