लोहरदगा के शिक्षकों का ट्रांसफर रद्द, डीईओ पर होगी कार्रवाई

झारखंड शिक्षा
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा के शिक्षकों का ट्रांसफर तत्‍काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। उन्‍हें एक सप्‍ताह में मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने 22 फरवरी को आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने उपायुक्‍त को पत्र भी भेजा है।

शिक्षा सचिव ने पत्र में लिखा है कि अधोहस्ताक्षरी के संज्ञान में आया है कि लोहरदगा जिला अंतर्गत जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बड़े पैमाने पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में आपसे दूरभाष पर हुई वार्ता का संदर्भ लिया जाय। उल्लेखनीय है कि यह स्थानांतरण विभागीय संकल्प (संख्‍या-2093, दिनांक 06 अगस्‍त, 2019) की कंडिका 10 का (घ) के प्रतिकूल है।

सचिव ने आदेश में लिखा है कि विभागीय पदाधिकारियों से यह अपेक्षा रहती है कि विभागीय संकल्प, नियम, परिपत्रों आदि से जिला शिक्षा स्थापना समिति को अवगत कराते हुए अक्षरशः पालन किया जाय। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बड़े पैमाने पर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानान्तरण किया जाना विभागीय नियमों की अनदेखी मनमानी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही तथा संदिग्ध नीयत को दर्शाता है।

सचिव ने लिखा है कि विभागीय संकल्प के विरुद्ध किये गये स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए एक सप्ताह के अंदर मूल विद्यालय में योगदान करने के लिए निर्देशित किया जाता है। संबंधी प्रस्ताव उपस्थापित करने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी-सह-जिला शिक्षा अधीक्षक के विरुद्ध प्रपत्र गठित कर सप्ताह के अंदर प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।