मोतिहारी। बड़ी खबर बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले से आ रही है। महाराष्ट्र पीएमसी बैंक (पंजाब एंड सिन्ध बैंक) के 4355 करोड़ स्कैम के मुख्य आरोपी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को रक्सौल बॉर्डर पर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। देश छोड़कर भागने के दौरान रक्सौल बॉर्डर पर इमिग्रेशन विभाग ने यह कार्रवाई की है।
यहां बता दें कि इस काम को लेकर डायरेक्टर की काफी दिनों से खोजबीन पुलिस की ओर से की जा रही थी। वह देश छोड़कर भागने के फिराक में लंबे समय से था। नेपाल के रास्ते हो विदेश जाने का प्लान था, लेकिन इमिग्रेशन की टीम ने उन्हें धर दबोचा। बताया जा रहा है कि नेपाल प्रवेश करने से 200 मीटर पहले ही एमिग्रेशन विभाग ने पीएमसी बैंक के डायरेक्टर दलजीत सिंह बल को हिरासत में ले लिया।
इमिग्रेशन विभाग ने मुंबई ईओडब्ल्यू विभाग को सूचना दे दी है। फिलहाल, दलजीत सिंह बल को रक्सौल थाना में रखा गया। सूत्रों की मानें, तो ईओडब्ल्यू की टीम पटना पहुंच चुकी है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बोलने से बच रहे हैं।