गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचे प्रेमी ने विवाहिता को बनाया दुल्हन

झारखंड
Spread the love

चतरा। चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक युवक को एक विवाहिता पर इस कदर दिल फिदा हो गया कि न लगन देखी और न पाती। उसके साथ विवाह रचाकर अचानक गाजे-बाजे के साथ मंगलवार की देर शाम घर पहुंच गया। गाजे-बाजे व दुल्हन की गाड़ी देख कर मोहल्ले वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।

बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय के पांडेय मुहल्ला निवासी लखन दांगी के पुत्र नीलेश कुमार का गांव के उपरटोला निवासी प्रकाश दांगी की पत्नी अर्चना कुमारी के साथ करीब छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जाता है कि प्रकाश की शादी महज एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। शादी के कुछ दिन के बाद से ही इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। मंगलवार की देर शाम प्रेमी युवक प्रेमिका के मायके पहुंच गया। उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों की रजामंदी से मौके पर ही विवाह रचा दिया।