राजस्थान। सूबे के कोटा में चंबल नदी में गिरने से एक कार में सवार दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत हो गई। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते दोनों घर में चीख-पुकार मच गई।
कोटा के सिटी एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बारात उज्जैन जा रही थी। बस आगे निकल गई और ये गाड़ी रास्ता भटक कर छोटे पुल पर आ गई। नियंत्रण से बाहर होकर नदी में गिर गई। 7 शव गाड़ी से और 2 शव रेस्क्यू ऑपरेशन में पानी से बरामद की गई हैं।
बारात सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी। शादी रविवार को दोपहर तीन बजे होनी थी। इस बीच दूल्हे की कार कोटा शहर में ही नयापुरा पुलिया पर बेकाबू होकर चंबल नदी में गिर गई। हादसा के वक्त का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है।