छत्तीसगढ़ में शहीद हुए असिस्‍टेंट कमांडेंट का पार्थ‍िव शरीर पहुंचा घर

झारखंड
Spread the love

रांची। छत्तीसगढ़ में शहीद हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी तिर्की का पार्थिव शरीर रांची स्थित उनके आवास रविवार को पहुंचा। इससे पहले उन्‍हें सीआरपीएफ की ओर से सलामी दी गई। उनका पार्थ‍िव शरीर हवाई मार्ग से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लगाया गया था।

जानकारी हो कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर के उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई थी। बस्तर आईजी पी सुंदराज ने बताया कि बसागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये। एक जवान भी जख्मी हुआ है।

बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। इसमें असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गये। एक अन्य जवान घायल हो गया। दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने दावा किया है कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मौके पर मिले ताजा खून के धब्‍बे इसके गवाह हैं।