सरकारी स्कूल के छात्रों पर कोरोना के कारण ऑनलाइन क्लास के प्रभाव को लेकर होगा सर्वे

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार कोरोना के चलते स्कूलों के बंद होने पर ऑनलाइन एजुकेशन होने से छात्रों के मेंटल हेल्थ पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए जल्द ही एक स्टडी करेगी।

दिल्ली में मार्च 2020 में लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद कर दिए गए थे जिन्हें इसी महीने खोल दिए गए है। सरकार के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने 18 फरवरी को एजेंसी को नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFQ) जारी किया है।

यह एजेंसी सरकारी स्कूल के छात्रों, माता पिता और टीचर को कवर करने वाली स्टडी करेगी। इस स्टडी को विभिन्न वर्गों, एज ग्रुप और आर्थिक पृष्ठभूमि के सभी प्रकार के छात्रों, लड़कों और लड़कियों के मेंटल हेल्थ का आकलन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो इस बात की जानकारी प्रदान करेगा कि विभिन्न बैकग्राउंड वाले छात्रों ने कोरोना के प्रभाव को कैसे हैंडल किया?

2020-21 के दौरान दिल्ली के स्कूलों में 44.80 लाख इनरोल हुए थे। इसमें से दिल्ली के 28 जोन के स्कूलों के कुल 8,400 छात्रों, 1,680 अभिभावकों और 1,680 शिक्षकों का सर्वे किया जाएगा। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का सैंपल डेटा सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

यह स्टडी दिल्ली के सभी 28 एजुकेशन जोन से पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से कक्षा I से XII के छात्रों के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाएगा।