सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गेट परीक्षा टालने की मांग, तय तारीख पर ही होगा एग्जाम

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्‍ट इन इंजीनियरिंग (गेट) की परीक्षा टालने की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही थी।

कोर्ट ने कहा कि परीक्षा टालने से छात्रों के बीच अव्यवस्था और अनिश्चितता की स्थिति पैदा होगी। इससे पहले आईआईटी खड्गपुर ने स्पष्ट किया था कि परीक्षा तय तारीख को ही होगी। इसके खिलाफ कुछ छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। गेट 2022 की परीक्षा 5-6 फरवरी को होनी है।