बेटे ने मां से किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने एक साल के अंदर सुनाई आजीवन कारावास की सजा

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के गोंदिया में एक कोर्ट ने शख्स को बीते साल अगस्त में शराब के नशे में अपनी मां से दुष्कर्म करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

इस मामले में कोर्ट ने तेजी से सुनवाई करते हुए एक साल के अंदर ही आरोपी को दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी। जज ने आदेश देते हुए कहा कि व्यक्ति को उसके बचे प्राकृतिक जीवन के लिए कैद किया जाए। इसके साथ ही 2,000 रुपए का जुर्माना और पीड़ित के लिए 2 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

बीते साल यह मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जाँच रावनवाड़ी पुलिस स्टेशन ने की थी। इस मामले की अंतिम सुनवाई 31 जनवरी को हुई थी।