पटना। बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों के जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। गुरुवार को इन जिलों में एक साथ छापा मारा गया। इससे जेलों के अंदर हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी भी जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री मिलने की जानकारी नहीं दी गई है।
जेल आइजी के निर्देश पर जेलों में छापेमारी की गई। हाजीपुर, सीवान, भागलपुर, छपरा, सीतामढ़ी, नालंदा, पटना, कटिहार, बेगूसराय व खगड़िया के जेलों में छापेमारी की गई है। भोजपुर डीएम और एसपी के नेतृत्व में आरा मंडल कारा में छापेमारी हुई। जेल के अंदर से केवल खैनी के डिब्बे बरामद हुए।
कहीं एसपी खुद इस अभियान का मोर्चा थामे हुए हैं, तो कहीं एसडीपीओ और कई जगहों पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली गई। दरअसल जेलों के अंदर से आपराधिक घटनाओं की साजिश रचे जाने के बाद इसे लेकर गंभीरता बरती जा रही है।