लंदन में शुरू हुई फिल्म ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ की शूटिंग

मनोरंजन
Spread the love

मुंबई। फिल्म और थिएटर अभिनेता अंशुमान झा फीचर फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ एवं ‘हम भी अकेले, तुम भी अकेले’ में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशन के रूप में ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ लंदन में शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग शुरू में मार्च 2020 में होने वाली थी। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इसमें काफी देरी हुई। फिल्म में ‘मिर्जापुर’ और ‘आउट ऑफ लव’ फेम रसिका दुग्गल के साथ ‘मेड इन हेवन’ स्टार अर्जुन माथुर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

लंदन में शूटिंग फिर से शुरू होने पर अंशुमन ने यह कहा, ‘वर्ष, 2022 ‘लॉर्ड कर्जन की हवेली’ के साथ पूर्णता का वर्ष है। पूरी दुनिया ने एक बड़ा कोरोनावायरस का झटका देखा। कोरोनावायरस की पहली लहर के दौरान लगभग सब कुछ रुक सा गया था। महामारी ने हमें मार्च 2020 में पहली लहर और बाद में 2021 में दूसरी लहर के साथ विलंबित किया। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही पूरी होने की उम्मीद कर रहे हैं।’

एक अभिनेता के रूप में अनुष्मान झा के नाम कुछ अच्छे खिताब हैं, जैसे कि 2014 का कॉमेडी ड्रामा ‘ये है बकरापुर’ और 2018 की सफलता ‘अंग्रेजी में कहते हैं’ एक लीडिंग रोल के रूप में।