लेखक के तौर पर डेब्यू करेंगे शाहरुख के बेटे आर्यन खान

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू को लेकर पहले भी चर्चाओंका बाजार गर्म रहा है। शाहरुख ने एक बार बताया था कि उनके आर्यन को एक्टिंग में रुचि नहीं है। अब सुनने में आ रहा है कि आर्यन एक्टर नहीं, बल्कि एक लेखक के रूप में बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

खबरों के मुताबिक आर्यन फिलहाल दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। एक फीचर फिल्म है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जाएगा।

वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है, जो सीधे अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। इसके अलावा भी आर्यन कई अन्य कहानियों पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें बिलाल सिद्दीकी उनके सह-लेखक हैं।