प्रशांत अंबष्ठ
गोमिया (बोकारो)। इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में डीएवी स्वांग की दो छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रदर्शनी और परियोजना प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में प्रतियोगिता हुई थी।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन इंडिया की ओर से आयोजित इंस्पायर अवॉर्ड माणक के लिए कक्षा 10वीं की जागृति कुमारी का प्रोजेक्ट और 8वीं की दृष्टि शर्मा के प्रोजेक्ट का चयन किया गया है। दोनों विद्यार्थी को प्रोत्साहन स्वरूप दस-दस हजार रुपए और प्रमाण पत्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग से मिले हैं। इसका उपयोग जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट बनाने में करेंगे।
विद्यार्थियों की सफलता पर डीएवी स्वान के प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने उन्हें एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इस तरह के रचनात्मक कार्य में बच्चों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।