रांची। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 14 फरवरी को सीबीआई के विशेष कोर्ट में उपस्थित होने के लिये रांची आयेंगे। लालू प्रसाद यादव से जुड़े डोरंडा चारा घोटाले मामले में सीबीआइ की विशेष अदालत 15 फरवरी को फैसला सुनायेगी।
सीबीआई की विशेष अदालत में लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में बहस पूरी हो गयी है। संयुक्त बिहार के वक्त पांच जिलों में हुये चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार सबसे महत्वपूर्ण है। कारण यहीं से सबसे अधिक 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी, जो चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है।
15 फरवरी को फैसले के वक्त लालू प्रसाद यादव को कोर्ट में रहने का आदेश दिया गया है। ऐसे में 15 फरवरी को लालू प्रसाद यादव कोर्ट में रहेंगे। चारा घोटाले मामले के अन्य चार मामलों में कोर्ट पहले ही लालू प्रसाद यादव को सजा दे चुका है।